22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हॉकी वर्ल्ड कप आज से, 10वीं रैंकिंग पर भारतीय टीम, पहला मैच होगा इंग्लैंड से

टूर्नामेंट के पहले सत्र (1974) में भारत चौथे स्थान पर रहा था लंदन : महिला हॉकी वर्ल्ड कप शनिवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में 10वीं रैंकिंग भारत का पहला मुकाबला शनिवार को ओलिंपिक चैंपियन इंग्लैंड से होगा.टूर्नामेंट का फाइनल पांच अगस्त को होगा. पिछली […]

टूर्नामेंट के पहले सत्र (1974) में भारत चौथे स्थान पर रहा था
लंदन : महिला हॉकी वर्ल्ड कप शनिवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में 10वीं रैंकिंग भारत का पहला मुकाबला शनिवार को ओलिंपिक चैंपियन इंग्लैंड से होगा.टूर्नामेंट का फाइनल पांच अगस्त को होगा. पिछली बार भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. भारतीय महिलाएं आठ साल बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही है. भारत सातवीं बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है. 1974 से शुरू हुए टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले सीजन में ही रहा था. तब टीम चौथे नंबर तक पहुंची थी.
हर ग्रुप की शीर्ष टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी
इस बार 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है, जब टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. हर पूल की टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम प्लेऑफ खेलेगी. प्लेऑफ में जीतनेवाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. नीदरलैंड सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन बन चुकी है. अर्जेंटीना, नीदरलैंड और जर्मनी सिर्फ तीन टीमें हैं, जिसने सभी वर्ल्ड कप खेले हैं. अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी की टीमों ने 2-2 बार खिताब जीते हैं. अब तक एशिया की टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है.
भारत के मैच
21 जुलाई
इंग्लैंड से
26 जुलाई
आयरलैंड से
29 जुलाई
अमेरिका से
हिस्सा लेनेवाली टीमें
चीन, इटली, अमेरिका, कोरिया, भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, अर्जेंटीना, स्पेन, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें