पेरिस : सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी डोपिंग प्रमुख पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा परीक्षण कराया जा रहा है. इस 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ने एक ट्वीट कर इस चर्चा को फिर से हवा दे दी.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा , यह कोई अनियमित ड्रग परीक्षण का समय है और वो भी सिर्फ सेरेना का. उन्होंने लिखा , वो भी साबित हो चुका है कि इतने सभी खिलाड़ियों में मेरा ही सबसे ज्यादा परीक्षण किया जाता है. उन्होंने साथ ही लिखा , भेदभाव ? मुझे ऐसा लगता है.
कम से कम मैं खेल को साफ सुथरा रख रही हूं. विंबलडन में सेरेना ने परीक्षण करने वालों से अत्यधिक परीक्षण करने की बात कही थी. जून में उन्होंने इस अघोषित परीक्षण के बारे में नाराजगी व्यक्त की थी क्योंकि फ्लोरिडा स्थित उनके घर में उनका कई बार परीक्षण किया गया.
I just put Olympia @OlympiaOhanian to sleep but I can’t seem to put her in bed I’m loving holding her in my arms. I want to milk every second!!!
— Serena Williams (@serenawilliams) July 24, 2018
उन्होंने कहा कि उस समय जून में उनका पांच बार परीक्षण किया गया था जबकि उनकी कुछ अन्य हमवतन खिलाड़ियों की जांच सिर्फ एक बार ही की गयी थी.
…and it’s that time of the day to get “randomly” drug tested and only test Serena. Out of all the players it’s been proven I’m the one getting tested the most. Discrimination? I think so. At least I’ll be keeping the sport clean #StayPositive
— Serena Williams (@serenawilliams) July 25, 2018
But I’m ready to do whatever it takes to have a clean sport so bring it on. I’m excited.
— Serena Williams (@serenawilliams) July 25, 2018