पेरिस: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने तीसरे दौर के अपने अपने मुकाबले चार सेटों में जीतकर आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बनाई.महिला एकल में क्रोएशिया की अजला तोमलानोविच ने उलटफेर करते हुए पोलैंड की तीसरी वरीय एग्एिज्का रदवांस्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पुरुष एकल में दूसरे वरीय सर्बिया के जोकोविच ने मारिन सिलिच के खिलाफ 6-3, 6-2, 6-7, 6-4 से जीत दर्ज की. सिलिच के खिलाफ नौ मैचों में जोकोविच की यह नौवीं जीत है.छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच अगले दौर में फ्रांस के 13वें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा और पोलैंड के जार्जी जानोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडेंगे.
दूसरी तरफ दिमित्री तुर्सनोव के खिलाफ फेडरर पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे. उन्होंने दूसरे सेट में चार सेट प्वाइंट गंवाए लेकिन इसके बावजूद 7-5, 6-7, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के फेडरर अगले दौर में लातविया के अर्नेस्ट गुलबिस से भिडेंगे जिन्होंने राडेक स्टेपनेक को 6-3, 6-2, 7-5 से हराकर चौथे प्रवेश किया.
फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘‘वह काफी अच्छा खेला और उसने बडे शाट लगाए. मैच कडा था इसलिए मैं राहत महसूस कर रहा हूं.’’ उधर महिला वर्ग में रदवांस्का की हार के साथ टूर्नामेंट की तीन शीर्ष वरीय खिलाडी प्रतियोगिता के पहले छह दिन के अंदर ही बाहर हो गई. इससे पहले शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स को दूसरे दौर जबकि दूसरी वरीय चीन की ली ना को पहले दौर में हार का सामना करना पडा था.
दुनिया की 72वें नंबर की खिलाडी 21 वर्षीय तोमलानोविच को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन की 14वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो का सामना करना है जिन्होंने तीसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया.
टूर्नामेंट में अब चौथी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप शीर्ष वरीय खिलाडी हैं. उन्होंने गुरुवार को तीसरे दौर में जगह बनाई.अमेरिका के फ्लोरिडा में रह रही तोमलानोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘शीर्ष वरीय दो खिलाडियों के बाहर होने के बाद आपके अंदर भी अहसास आ जाता है कि आप भी ऐसा कर सकते हो. मैं उन खिलाडियों के साथ खेलते हुए बडी हुई हूं जिन्होंने ऐसा किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोर्ट पर उतरी और मुङो सचमुच में लग रहा था कि मैं जीत सकती हूं और मैंने जीत दर्ज की.’’