रोनाल्डो ने भारी भरकम रकम देकर स्पेन में कर हेराफेरी का मामला सुलझाया

मैड्रिड : दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन में कर चोरी के मामले में 1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डालर) का भुगतान कर मामले को सुलझा लिया है. रोनाल्डो के अभियोजक ने शुक्रवार को कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और कर अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 6:22 PM

मैड्रिड : दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन में कर चोरी के मामले में 1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डालर) का भुगतान कर मामले को सुलझा लिया है. रोनाल्डो के अभियोजक ने शुक्रवार को कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और कर अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की सजा से भी बच जायेंगे.

स्पेन में दो साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पहली बार के अपराधियों को आम तौर पर सजा नहीं दी जाती. इस मामले में रोनाल्डो पिछले साल जुलाई में अदालत के समक्ष पेश भी हुए थे. स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर कर अदा करने में हेराफेरी का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version