19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेमार ने स्वीकारा विश्व कप में बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रिया दी

साओ पाउलो : नेमार ने एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिये यह स्वीकार किया कि रूस में हुए फुटबाल विश्व कप के दौरान फाउल का शिकार होने पर उसने बढ़ा- चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. रविवार को जारी वीडियो में नेमार को पहली बार आलोचनाएं स्वीकार करते और भविष्य में इसमें सुधार लाने की बात कहते […]


साओ पाउलो :
नेमार ने एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिये यह स्वीकार किया कि रूस में हुए फुटबाल विश्व कप के दौरान फाउल का शिकार होने पर उसने बढ़ा- चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. रविवार को जारी वीडियो में नेमार को पहली बार आलोचनाएं स्वीकार करते और भविष्य में इसमें सुधार लाने की बात कहते देखा गया .

नेमार ने विश्व कप में दो गोल किये. ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गयी थी. मैदान पर नाटकबाजी करने के लिए नेमार की काफी आलोचना हुई. उन्हें अक्सर मैचों के दौरान गुलाटी मारते, डाइव लगाते या रैफरियों से भिड़ते देखा गया.

उसने कहा ,‘मैं अपने भीतर के लड़के को जिंदा रखने के लिए लड़ता हूं. आपको लगता होगा कि मैं गिरता बहुत हूं लेकिन मैं गिरता नहीं. मैं टूट जाता हूं .’ नेमार ने कहा ,‘ मैंने आलोचना स्वीकार करने में लंबा समय लिया . मैंने आइने में खुद को देखकर पूरी तरह बदलने का वादा करने में लंबा समय लिया. लेकिन जो गिरते हैं, वही फिर उठते हैं .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें