विज्ञापन से और बिगड़ी नेमार की छवि
साओ पाउलो : मार्केटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व कप के दौरान फाउल्स पर बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की बात प्रायोजित विज्ञापन के जरिये स्वीकार करने से ब्राजीली फुटबॉलर नेमार की छवि और खराब हो गई है. ‘अ न्यू मैन एवरी डे’ शीर्षक से प्रसारित वीडियो में नेमार ने कहा , आपको लगता […]
साओ पाउलो : मार्केटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व कप के दौरान फाउल्स पर बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की बात प्रायोजित विज्ञापन के जरिये स्वीकार करने से ब्राजीली फुटबॉलर नेमार की छवि और खराब हो गई है.
‘अ न्यू मैन एवरी डे’ शीर्षक से प्रसारित वीडियो में नेमार ने कहा , आपको लगता होगा कि मैं ड्रामा करता हूं. कई बार मैं बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त करता हूं लेकिन पिच पर मुझे निशाना भी बनाया जाता है. मार्केटिंग विशेषज्ञों ने कहा कि विज्ञापन से नेमार की छवि उतनी ही खराब हुई है जितनी विश्व कप के दौरान नौटंकी करने से.
इसे भी पढ़ें…
नेमार ने स्वीकारा विश्व कप में बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रिया दी
मार्केटिंग कंपनी स्पोटर्स वेल्यू के साझेदार आमिर सोमोगी ने कह , पूरे बाजार ने विश्व कप के 15 दिन बाद तक उसकी बात सुनने का इंतजार किया. उन्होंने कहा , उसने कुछ इंटरव्यू भी दिये लेकिन यह बात स्वीकार नहीं की. अब उसने एक टीवी विज्ञापन की आड़ में ऐसा कहा. प्रायोजकों के लिये यह अच्छा रहा लेकिन नेमार के लिये नहीं.
इसे भी पढ़ें…