17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला विश्व कप : इटली को हराकर भारतीय महिला हाकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

लंदन : भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निचली रैंकिंग वाली इटली टीम को क्रासओवर मैच में 3 – 0 से हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के लिए लालरेम्सियामी (20वां मिनट) ने फील्ड गोल किया जबकि नेहा गोयल (45वां) और वंदना कटारिया (55वां) ने पेनल्टी कार्नर पर […]

लंदन : भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निचली रैंकिंग वाली इटली टीम को क्रासओवर मैच में 3 – 0 से हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के लिए लालरेम्सियामी (20वां मिनट) ने फील्ड गोल किया जबकि नेहा गोयल (45वां) और वंदना कटारिया (55वां) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे. विश्व रैकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम और 17वीं रैंकिंग वाली इतालवी टीम में फिनिशिंग का फर्क था.

भारत ने मैच का पहला पेनल्टी कार्नर बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका. इसके बाद हालांकि लालरेम्सियामी ने सर्कल पर वंदना से गेंद लेकर विरोधी गोलकीपर मार्तिना किरिको को छकाते हुए भारत के लिये पहला गोल दागा . दूसरे हाफ में इटली ने आक्रामक हाकी खेली । जसबीर सिंह और लारा ओवियेडो ने कई मौके गंवाये लेकिन भारतीय डिफेंस को चकमा नहीं दे सके. भारत को तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे नेहा ने गोल में बदला.

भारत को तीसरा गोल करने का मौका भी तुरंत मिला लेकिन नवजोत कौर का शाट विरोधी गोलकीपर ने बचा लिया. इस बीच वंदना ने 55वें मिनट में तीसरा गोल करके इटली की वापसी के रास्ते बंद कर दिये . अब भारत कल क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड से खेलेगा जिसने उसे पूल चरण में एक गोल से हराया था . भारतीय कप्तान रानी ने कहा ,‘ हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. हम अब गोल कर रहे हैं और हमारा सफर यहीं नहीं थमेगा.’ दूसरे क्रासओवर मैच में मेजबान इंग्लैंड ने कोरिया को 2 – 0 से हराया और अब क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें