सेरेना को मिली कैरियर की सबसे बुरी हार
सान जोस : सेरेना विलियम्स को मुबाडाला सिलिकान वैली क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे से भी कम समय में जोहाना कोंटा ने 6-1, 6-0 से हरा दिया जो उसके कैरियर की सबसे एकतरफा हार रही.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

सान जोस : सेरेना विलियम्स को मुबाडाला सिलिकान वैली क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे से भी कम समय में जोहाना कोंटा ने 6-1, 6-0 से हरा दिया जो उसके कैरियर की सबसे एकतरफा हार रही.
सेरेना अपने कैरियर में किसी भी मुकाबले में महज एक गेम नहीं जीती है. उसने 2014 में सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में दो गेम जीते थे जब वह सिमोना हालेप से 6-0, 6-2 से हार गई थी.
सेरेना यहां तीन बार की चैम्पियन रही है. बेटी को जन्म देने के बाद वह पांचवां टूर्नामेंट खेल रही थी. विंबलडन में एंजेलिक कर्बर से हारने के बाद यह उसका पहला मैच था.