हॉकी विश्व कप:पहले ही मैच में हारा भारत, बेल्जियम 3-2 से जीता

द हेग, नीदरलैंड: भारत के डिफेंडरो ने एक बार फिर अंतिम लम्हों में गोल गंवाया जिससे बेल्जियम की टीम मैच समाप्त होने से 15 सेकेंड पहले गोल दागकर आज यहां हॉकी विश्व कप में 3-2 की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने में सफल रही. बेल्जियम की टीम अंतिम मिनट के खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 12:01 AM

द हेग, नीदरलैंड: भारत के डिफेंडरो ने एक बार फिर अंतिम लम्हों में गोल गंवाया जिससे बेल्जियम की टीम मैच समाप्त होने से 15 सेकेंड पहले गोल दागकर आज यहां हॉकी विश्व कप में 3-2 की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने में सफल रही.

बेल्जियम की टीम अंतिम मिनट के खेल से पहले 2-2 से बराबर होने के कारण हताश और दबाव में थी लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें मौका दे दिया. जान डोहमेन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अंतिम मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

अंतिम मिनट में हुए इस गोल से दूसरे हाफ में भारत के अच्छे प्रदर्शन पर भी पानी फिर गया. भारत ने एक गोल से पिछडने के बाद दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 2-1 की बढत बना रखी थी.मैच का पहला गोल बेल्जियम की ओर से 34वें मिनट में फ्लोरेंट वान ओबेल ने दागा जिससे टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे रही. मनदीप सिंह (45वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (50वें मिनट) ने हालांकि एक एक मैदानी गोल दागते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया. बेल्जियम ने सिमोन गोगनार्ड के 56वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागे गोल की मदद से बराबरी हासिल की जबकि डोहमेन ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर भारत की उम्मीदों को तोड दिया.

भारत ने हालांकि बेल्जियम को पेनल्टी कार्नर पर सफलता से काफी हद तक महरुम रखा. बेल्जियम को छह पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इसमें से सिर्फ एक को ही गोल में बदल पाई. भारत को एकमात्र पेनल्टी कार्नर 66वें मिनट में मिला लेकिन रुपिंदर पाल सिंह की ड्रैग फ्लिक क्रास बार से टकराने के बाद बाहर चली गई.

भारत को अपने अगले मैच में सोमवार को इंग्लैंड से भिडना है जबकि बेल्जियम को भी इसी दिन मलेशिया का सामना करना है. पिछले साल के यूरोपीय कप उप विजेता बेल्जियम के खिलाफ भारत की पिछले पांच मैचों में यह चौथी हार है.

Next Article

Exit mobile version