सानिया मिश्रित युगल में हारी, बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में
पेरिस: सानिया मिर्जा को आज यहां होरिया तेकाउ के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में शिकस्त का सामना करना पडा लेकिन वह महिला युगल में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. सानिया ने पहले जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर गैब्रिएला डाब्रोवस्की और एलिजा रोसोलस्का को हराकर महिला […]
पेरिस: सानिया मिर्जा को आज यहां होरिया तेकाउ के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में शिकस्त का सामना करना पडा लेकिन वह महिला युगल में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
सानिया ने पहले जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर गैब्रिएला डाब्रोवस्की और एलिजा रोसोलस्का को हराकर महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारत और जिंबाब्वे की पांचवीं वरीय जोडी ने दूसरे दौर में सिर्फ 59 मिनट में कनाडा और पोलैंड की गैरवरीय जोडी को 6-1, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया.
सानिया इसके बाद मिश्रित युगल मे रोमानिया के अपने जोडदार तेकाउ के साथ कोर्ट पर उतरी लेकिन उन्हें हंगरी के तिमिया बाबोस और अमेरिका के एरिक बुटोरेक के हाथों 6-1, 4-6, 7-10 से शिकस्त का सामना करना पडा.
मिश्रित युगल में हालांकि अब भी भारत की चुनौती बरकरार है. रोहन बोपन्ना और स्लोवाकिया की उनकी जोडीदार कैटरीना सरेबोटनिक ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.भारत और स्लोवाकिया की इस दूसरी वरीय जोडी ने दूसरे दौर के मुकाबले में कारा और रोबर्ट फराह की जोडी को 6-3, 3-6, 10-7 से हराया. बोपन्ना और कैटरीना अगले दौर में जर्मनी की जूलिया गोर्गेस और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की आठवीं वरीय जोडी के खिलाफ खेलेंगे.
इससे पहले महिला युगल के एकतरफा मुकाबले में सानिया और कारा को सिर्फ एक बार ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पडा जबकि इस जोडी ने विरोधी टीम की सर्विस चार बार तोडी. सानिया और कारा को अगले दौर में सर्बिया की येलेना यांकोविच और रुस की एलिसा क्लेबानोवा का सामना करना है जिन्हें शेरोन फिचमैन और ए पावलिचेनकोवा के खिलाफ वाकओवर मिला.