नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को स्टार पहलवान सुशील कुमार के एशियाई खेलों से पहले जार्जिया में दो हफ्ते के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिये 4.95 लाख रुपये की राशि मंजूर की. इसके अलावा खेल मंत्रालय ने सात अन्य खेलों में खिलाड़ियों के लिए 25 लाख रुपये को भी मंजूरी दी. मिशन ओलंपिक सेल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में ट्रेनिंग, टूर्नामेंट, सहयोगी स्टाफ और उपकरण के खर्चों से संबंधित फंड प्रस्तावों को मंजूरी दी.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने विज्ञप्ति में कहा, ‘सुशील कुमार को एक सहयोगी स्टाफ और अभ्यास के दो साथियों के लिये एशियाई खेलों से पहले जार्जिया में दो हफ्ते के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए 4.95 लाख रुपये की राशि मंजूर की गयी.’ निशानेबाज तेजस्वी सावंत को जनवरी, फरवरी, जुलाई और अगस्त में खेल विज्ञान मूल्यांकन के लिये 1.24 लाख की राशि मंजूर की गयी.
अखिल शेरॉन की मुंबई और पुणे में ट्रेनिंग के लिये भी राशि को मंजूर किया गया. साई ने कहा, ‘जिमनास्ट राकेश पात्रा को तुर्की के मर्सिन में 12 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के लिये 5.02 लाख रुपये मंजूर किये गये.’ मुक्केबाज विकास कृष्ण को उपकरण खरीदने के लिये 42,000 रुपये मंजूर किये गये.