हिमा दास को मिला 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार

गुवाहाटी : विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट हिमा दास को ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है. हिमा ने पिछले महीने ही फिनलैंड में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एवं फील्ड के 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 9:07 PM

गुवाहाटी : विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट हिमा दास को ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है.

हिमा ने पिछले महीने ही फिनलैंड में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एवं फील्ड के 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख तेल कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक उत्पल बोरा ने यहां कहा कि असम की हिमा को यह राशि ओलंपिक सहित दूसरे टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए दी जा रही है.

बोरा ने इस मौके पर कहा कि असम के खिलाड़ियों को 17,000 प्रति माह की छात्रवृति दी जा रही है जिसमें इस साल अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे रियान पराग के साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी तृषा गोगोई भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version