16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन:शारापोवा धमाकेदार जीत के साथ चौथे दौर में

पेरिस:पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के छठे दिन शुक्र वार को महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जबरदस्त जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. शारापोवा ने फिलिप कैट्रियर कोर्ट में हुए मैच में अर्जेंटीना की पाउला […]

पेरिस:पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के छठे दिन शुक्र वार को महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जबरदस्त जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. शारापोवा ने फिलिप कैट्रियर कोर्ट में हुए मैच में अर्जेंटीना की पाउला ऑर्मेकीया को 6-0, 6-0 से करारी मात दे दी. 2012 की विजेता शारापोवा ने पहला सेट 30 मिनट में, जबकि दूसरा सेट मात्र 21 मिनट में जीत लिया.

गत उपविजेता शारापोवा के आगे ऑर्मेकीया कहीं भी न ठहर सकीं. ऑर्मेकीय लगातार दूसरे वर्ष फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर से बाहर हुई हैं. शारापोवा अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 19वीं वरीय ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर से भिड़ेंगी. स्टोसुर ने शुक्र वार को ही हुए तीसरे दौर के मुकाबले में नौंवी वरीय स्लोवाकिया की डोमिनिक सिबुल्कोवा को मात देकर चौथे चरण में प्रवेश किया.

रादवांस्का, सिबुल्कोवा हारीं, स्टोसुर अगले दौर में
महिला एकल वर्ग में तीसरी वरीय पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का और नौवीं वरीय स्लोवाकिया की डोमिनिक सिबुल्कोवा तीसरे दौर में हार कर बाहर हो गयी. रादवांस्का को क्र ोएशिया की एज्ला टॉमजैनोविक ने हराया, और सिबुल्कोवा को 19वीं वरीय ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने मात दी. टॉमजैनोविक का यह पहला फ्रेंच ओपन है. उन्होंने फिलिप कैट्रियर कोर्ट पर हुए मुकाबले में रादवांस्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी. एक घंटा 21 मिनट तक चले मैच में रादवांस्का ने तीन एस और 12 विनर्स सहित कुल 56 अंक अर्जित किये, जबकि टॉमजैनोविक ने तीन एस और 19 विनर्स सहित कुल 64 अंक जुटाये.

कोर्ट सुजाने लेंगलेन में स्टोसुर ने सिबुल्कोवा को 6-4, 6-4 से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह मैच एक घंटा 40 मिनट तक खिंचा, जिसमें स्टोसुर ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 10 एस लगाये. नेट पर स्टोसुर का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा. उन्होंने मिले सभी तीन मौकों पर नेट अंक अर्जित किये. स्टोसुर को हालांकि अगले चरण में मारिया शारापोवा की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें