तारा शाहदेव ने जीता गोल्ड

रांची :खेलगांव के टिकैत उमरांव शूटिंग स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी तारा शाहदेव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसमें पूरे राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ आलोक कुमार और नेशनल राइफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 7:44 AM
रांची :खेलगांव के टिकैत उमरांव शूटिंग स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी तारा शाहदेव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसमें पूरे राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ आलोक कुमार और नेशनल राइफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट वीके ढाल और विशिष्ट अतिथि में जेएसएसपीएस के शूटिंग कोच भागीरथ सोमाइ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव उत्तम चंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
राज्य से 360 खिलाड़ी हुए शामिल : प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 360 खिलाड़ी शामिल हुए. 10 मीटर एयर राइफल में हर्ष कुमार पहले, जमशेदपुर के एस आदित्य कश्यप दूसरे व रांची के गोविंदा तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा जूनियर पुरुष के दस मीटर और यूथ पुरुष वर्ग में भी हर्ष कुमार पहले स्थान पर रहे.
वहीं दस मीटर एयर राइफल के महिला वर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी तारा शाहदेव ने 400 में 388 प्वाइंट लाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दूसरे नंबर पर नंदिनी व तीसरे स्थान पर सुप्रिया रहीं. वहीं 50 मीटर राइफल महिला में स्निग्धा सिंह पहले व नंदिनी कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं.

Next Article

Exit mobile version