विश्व कप अभ्यास मैच: मोंटोलिवो के पैर की हड्डी टूटी, हालैंड ने घाना को हराया
पेरिस : इटली की विश्व कप तैयारियों को आज तब करारा झटका लगा जब आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उसके मिडफील्डर रिकार्ड मोंटोलिवो के पैर में फ्रैक्चर हो गया. ब्राजील विश्व कप 2014 के अन्य अभ्यास मैचों में हालैंड ने घाना को पराजित किया तो यूनान ने पुर्तगाल से गोलरहित ड्रा खेला. एसी मिलान […]
पेरिस : इटली की विश्व कप तैयारियों को आज तब करारा झटका लगा जब आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उसके मिडफील्डर रिकार्ड मोंटोलिवो के पैर में फ्रैक्चर हो गया. ब्राजील विश्व कप 2014 के अन्य अभ्यास मैचों में हालैंड ने घाना को पराजित किया तो यूनान ने पुर्तगाल से गोलरहित ड्रा खेला.
एसी मिलान के कप्तान मोंटोलिवो फुल्हम क्रावेन काटेज पर मैत्री मैच के शुरुआती चरण में चोटिल हो गये. इटली के फिजियो एनरिको कास्टेलासी ने कहा, ‘‘मोंटोलिवो की ‘टिबिया’ हड्डी टूट गयी है. मैंने अभी तक एक्स-रे नहीं देखा है लेकिन हड्डी टूटने के लिये आप सर्जरी की उम्मीद कर सकते हो. ’’ मोंटोलिवो इटली के विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान के दौरान सात बार खेले थे और ब्राजील में टीम के मुख्य सदस्य होने की उम्मीद थी. इटली के मिडफील्डर एलबटरे एकिलानी को ‘हाफ टाइम’ से पहले चोटिल होने के कारण बाहर आना पडा.
इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को अपना विश्व कप अभियान शुरु करने वाली इटली ने अभी तक अपनी 30 सदस्यीय संभावित खिलाडियों की टीम की छंटनी नहीं की है और उन्हें फैसला करना होगा कि मोंटोलिवो की जगह कौन लेगा. वहीं रोटरडम में हालैंड ने फाइनल्स की तैयारियां जारी रखते हुए ब्राजील जाने वाली साथी टीम घाना को 1.0 से पस्त किया. उसके लिये मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर रोबिन वान पर्सी ने पांचवें मिनट में निर्णायक गोल दागा. हालैंड की टीम अपना विश्व कप अभियान गत चैम्पियन स्पेन के खिलाफ शुरु करेगी जो 2010 के फाइनल की तरह ही होगा. हालैंड अब एम्सटर्डम में बुधवार को वेल्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.
लिस्बन में चोटिल स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पेपे और रॉल मेरेल्स के बिना खेल रही पुर्तगाल ने यूनान से अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रा खेला. पुर्तगाल की टीम ब्राजील में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप जीत में जर्मनी के खिलाफ करेगी और फिर अमेरिका और घाना से खेलेगी. विश्व कप के शुरुआती मैच में ब्राजील से भिडने वाली क्रोएशिया ने माली पर 2.1 से जीत दर्ज की जबकि ओस्लो फैबियो कापेलो की रुसी टीम ने नार्वे से 1.1 से ड्रा खेला. अन्य मैचों में एल्जीरिया ने अर्मेनिया को 3.1 से और बोस्निया हर्जेगोविना ने आइवरी कोस्ट को 2.1 से पराजित किया.