मैरीकाम को बाहर करने के बाद पिंकी पर उम्मीदों का दबाव

नयी दिल्ली : पिंकी जांगडा ने ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज एम सी मैरीकाम को ट्रायल में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये चुनी गयी भारतीय महिला टीम में जगह बनायी और अब उनका कहना है कि वह पदक जीतने की उम्मीदों का दबाव महसूस कर रही हैं.हरियाणा की 24 वर्षीय फ्लाईवेट मुक्केबाज ने हाल में हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 1:47 PM

नयी दिल्ली : पिंकी जांगडा ने ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज एम सी मैरीकाम को ट्रायल में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये चुनी गयी भारतीय महिला टीम में जगह बनायी और अब उनका कहना है कि वह पदक जीतने की उम्मीदों का दबाव महसूस कर रही हैं.हरियाणा की 24 वर्षीय फ्लाईवेट मुक्केबाज ने हाल में हुए ट्रायल्स में पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकाम को हराकर सनसनी फैला दी जो अपने तीसरे बच्चे के जन्म के दो साल बाद वापसी करने की कोशिश में जुटी थीं.

पिंकी ने कहा, ‘‘मैं अब थोडा दबाव महसूस कर रही हूं. मैंने ट्रायल्स में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज को हराया, अब मुझे अपने चयन की काबिलियत साबित करनी होगी. यह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के जरिये ही संभव है. मुझे खुद को साबित करने के लिये पदक जीतना होगा. इसलिये हां, मेरे उपर दबाव होगा.’’ महिला मुक्केबाजी लंदन ओलंपिक में शामिल होने के दो साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में तीन वजन वर्गों में आगाज करेगी.

महिला टीम में चुनी गयी अन्य दो मुक्केबाज विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुकी एल सरिता देवी :60 किग्रा: और पूजा रानी :75 किग्रा: हैं. पिंकी ने कहा, ‘‘कुछ मजबूत देश जैसे इंग्लैंड से मुक्केबाज भी इसमें भाग लेंगी जिसमें मेरे वर्ग में दुनिया की नंबर एक निकोला एडम्स शामिल हैं. यह मेरे लिये कठिन होगा और मैं पदक जीत पाउंगी या नहीं, यह मेरे ड्रा पर निर्भर करेगा. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इसमें मुश्किल शुरुआत नहीं हो.’’

Next Article

Exit mobile version