मेक्सिको के लुईस मोंटेस का पांव फ्रेक्चर, विश्व कप में नहीं खेलेंगे
डलास : मिडफील्डर लुईस मोंटेस ब्राजील में विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि इक्वाडोर पर अभ्यास मैच में मिली 3 . 1 की जीत के दौरान उनके पांव में गंभीर फ्रेक्चर हो गया है. मोंटेस ने एक गोल किया जिससे मेक्सिको ने बढत बनायी. लेकिन वह इक्वाडोर के सेगुंडो कास्तिलो से टकराने से चोटिल […]
डलास : मिडफील्डर लुईस मोंटेस ब्राजील में विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि इक्वाडोर पर अभ्यास मैच में मिली 3 . 1 की जीत के दौरान उनके पांव में गंभीर फ्रेक्चर हो गया है.
मोंटेस ने एक गोल किया जिससे मेक्सिको ने बढत बनायी. लेकिन वह इक्वाडोर के सेगुंडो कास्तिलो से टकराने से चोटिल हो गये. उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और वह दर्द से कराह रहे थे.
मेक्सिकन फुटबाल महासंघ के प्रवक्ता इस्राइल मार्केल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि उनकी ‘टिबिया’ और ‘फिबुला’ हड्डी में फ्रेक्चर हो गया है. ’’ यह मेक्सिको के लिये करारा झटका है. टीम अगला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच मंगवालर को शिकागो में बोसनिया-हर्जेगोविना के खिलाफ खेलेगी. शुक्रवार को उनका सामना पुर्तगाल से होगा.