गुलबिस ने फेडरर को बाहर किया, राओनिक ने रचा इतिहास
पेरिस: अर्नेस्ट्स गुलबिस ने दिग्गज खिलाडी रोजर फेडरर को आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले एक दशक की सबसे बुरी हार का स्वाद चखाया जबकि मिलोस राओनिक किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चौथे कनाडाई खिलाडी बने. लाटविया के विवादास्पद खिलाडी गुलबिस ने चौथी वरीय और 2009 के चैंपियन फेडरर […]
पेरिस: अर्नेस्ट्स गुलबिस ने दिग्गज खिलाडी रोजर फेडरर को आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले एक दशक की सबसे बुरी हार का स्वाद चखाया जबकि मिलोस राओनिक किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चौथे कनाडाई खिलाडी बने.
लाटविया के विवादास्पद खिलाडी गुलबिस ने चौथी वरीय और 2009 के चैंपियन फेडरर को 6-7, 7-6, 6-2, 4-6, 6-3 से हराया. यह 2004 के बाद पहला अवसर है जबकि फेडरर को फ्रेंच ओपन में इतनी जल्दी बाहर का रास्ता देखना पडा. तब वह तीसरे दौर में गुस्तावो कुएर्टन से हार गये थे.
यदि फेडरर आज जीत जाते तो वह रिकार्ड 42वीं बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल और पेरिस में लगातार दसवीं बार अंतिम आठ में पहुंचते लेकिन 25 वर्षीय गुलबिस ने बिना किसी भय के लाजवाब खेल दिखाया. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चेक गणराज्य के छठी वरीय टामस बर्डिच से होगा.
गुलबिस ने 13 ऐस और 53 विनर्स लगाये जबकि फेडरर ने 59 बेजा गलतियां की. फेडरर ने बाद में कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि जीत नहीं पाया. मुङो काफी खेद है लेकिन उसने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन मैं बेहतर खेल सकता था. ’’ चौथे सेट में 2-5 के स्कोर पर विवादास्पद टाइमआउट लेने वाले गुलबिस जीत से प्रसन्न थे. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे करियर की सबसे बडी जीत है. यह कडा मैच था और मुङो अफसोस है क्योंकि मैं जानता था आप में से अधिकतर रोजर को जीतते हुए देखना चाहते थे. ’’