फर्राटा किंग बोल्ट करेंगे फुटबॉल के मैदान पर पदार्पण
सिडनी : आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन फर्राटा किंग उसेन बोल्ट पेशेवर फुटबॉलर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिये ए लीग के सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स के साथ अनिश्चित काल के लिये अभ्यास करेंगे. पिछले साल एथलेटिक्स को अलविदा कहने वाले बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं और लंबे समय से फुटबॉल खेलना चाहते […]
सिडनी : आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन फर्राटा किंग उसेन बोल्ट पेशेवर फुटबॉलर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिये ए लीग के सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स के साथ अनिश्चित काल के लिये अभ्यास करेंगे.
पिछले साल एथलेटिक्स को अलविदा कहने वाले बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं और लंबे समय से फुटबॉल खेलना चाहते हैं. वह जर्मनी, नार्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिये खेल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें…
इस चैंपियन खिलाड़ी की कार दुर्घटना में मौत
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा , क्लब और उसेन बोल्ट के बीच करार पेशेवर फुटबाल खेलने के करार की गारंटी नहीं देता. आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन को हालांकि इसके जरिये पेशेवर फुटबाल खेलने का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा. ए लीग सत्र अक्तूबर से शुरू हो रहा है.