एशियाई खेल : भारतीय दल की घोषणा पर संदेह बरकरार
नयी दिल्ली : एशियाई खेलों के लिये भारतीय दल की संख्या के संबंध में खेल मंत्रालय की मंत्रणा जारी है और दल की घोषणा पर संदेह बरकरार है. जकार्ता और पालेमबैंग में होने वाले एशियाई खेलों के शुरू होने में 10 से भी कम दिन का समय बचा है लेकिन भारतीय दल की अधिकारिक घोषणा […]
नयी दिल्ली : एशियाई खेलों के लिये भारतीय दल की संख्या के संबंध में खेल मंत्रालय की मंत्रणा जारी है और दल की घोषणा पर संदेह बरकरार है. जकार्ता और पालेमबैंग में होने वाले एशियाई खेलों के शुरू होने में 10 से भी कम दिन का समय बचा है लेकिन भारतीय दल की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
काफी बदलाव और छंटनी के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 575 खिलाड़ियों और 213 अधिकारियों की सूची सोमवार को खेल मंत्रालय को सौंपी. मंत्रालय को इस संबंध में अंतिम फैसला करना है और अंतिम अधिकारिक सूची को लेकर उसका विचार विमर्श जारी है.
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, दल की अंतिम सूची देने में एक या दो दिन का समय लग सकता है. आईओए ने 10 अगस्त को एशियाई खेलों के दल का विदाई समारोह रखा है और ऐसी संभावना है कि खेल मंत्रालय तब तक अधिकारिक सूची की घोषणा कर देगा. पता चला है कि मंत्रालय राजकुमार साचेती का नाम भारतीय दल के चार सहायक दल प्रमुख में से एक के रूप में करने से खुश नहीं है.
वर्ष 2013 में मुख्य सतर्कता आयुक्त ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के भ्रष्टाचार घोटाले में साचेती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी. वह 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति में संयुक्त महानिदेशक थे.
वह आईओए के पूर्व अध्यक्ष और 2010 राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी के सहायकों में से एक थे, जिन्हें जेल की सजा के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था.