अभिनव बिंद्रा ने युवा खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए जारी किया वीडियो
नयी दिल्ली : आगामी एशियाई खेलों और 2020 ओलंपिक में युवाओं को पदक जीतने के लिए प्रेरित करने के मकसद से भारत के इकलौते ओलंपिक चैम्पियन (व्यक्तिगत स्पर्धा) अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीतने के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक वीडियो जारी किया है. जेट सिंथेसिस द्वारा जारी वीडियो में बिंद्रा के […]
नयी दिल्ली : आगामी एशियाई खेलों और 2020 ओलंपिक में युवाओं को पदक जीतने के लिए प्रेरित करने के मकसद से भारत के इकलौते ओलंपिक चैम्पियन (व्यक्तिगत स्पर्धा) अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीतने के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक वीडियो जारी किया है.
जेट सिंथेसिस द्वारा जारी वीडियो में बिंद्रा के कामयाब सफर की झांकी पेश की गई है. बिंद्रा ने ट्वीट किया , आपने मुझे वह बनाया जो मैं हूं. अब आप एक अरब दूसरे भारतीयों को भी प्रेरित कीजिये. मैं ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहा हूं कि वे स्वर्ण पदक जीते. हैप्पी बर्थडे गोल्ड. दस साल पूरे हुए. तोक्यो 2020 में दो साल बाकी हैं.
You made me who I am. Now you inspire a billion others. I am cheering for the sportsmen and women of India to get our next #GoldforIndia#Olympics #TheGoldTurns10 #HappyBirthdayGold #Tokyo2020 #2YearstoGo pic.twitter.com/nvZXa6vilQ
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 11, 2018
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को स्टार बनने पर सहयोग की नहीं बल्कि लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए इसकी जरूरत होती है. उन्होंने कहा , जीत को अहम बनाता है सफर, मेहनत, समर्पण, बलिदान और संयम. हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उम्मीद है कि यह वीडियो उन्हें एशियाई खेलों और ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिये प्रेरित करेगा.