क्विटो : इक्वाडोर के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब बार्सिलोना एससी के प्रशंसकों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी और 35 लोग घायल हो गये. यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ लें
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी का निधन
अलास्का के नॉर्थ स्लोप में आया अब तक का सबसे बड़ा भूकंप, तीव्रता 6.4
रांची : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने ईसाई संगठनों पर कार्रवाई का किया विरोध, कहा- सरकार का रवैया दमनकारी
स्थानीय टूर्नामेंट गेम के बाद यह बस रविवार को दक्षिणी शहर कुएनका से तटीय शहर ग्वायाक्विल जा रही थी, जहां बार्सिलोना है. इक्वाडोर के ट्रांजिट कमीशन ने एक बयान में बताया कि बस सड़क से फिसल कर पलट गयी.
यह भी पढ़ लें
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़
लंदन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहर बना तोक्यो, मुंबई 92वें नंबर पर
‘टच द सन’ मिशन लांच, 9.30 करोड़ मील की दूरी तय कर 5 नवंबर को सूर्य की कक्षा में करेगा प्रवेश
पूर्व गोलकीपर जोस फ्रांसिस्को सेवालोस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें हमारे प्रशंसकों की दुर्घटना के बारे में खबर मिली. बहुत दुख है.’ अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बस की सुरक्षा जांच की गयी थी.