एशियन गेम्स 2006 : भारतीय शूटरों का रहा था जलवा, जीते थे 14 मेडल
15वें एशियाई खेल कतर के दोहा में एक से 15 दिसंबर 2006 के बीच आयोजित हुए. मध्य पूर्व क्षेत्र से दोहा दूसरा शहर बना, जिसने एशियाड का आयोजन किया था. उससे पहले 1974 में तेहरान इन खेलों का आयोजन कर चुका था. 29 खेलों की 46 स्पर्धाएं आयोजित हुईं. परिषद के सभी 45 देशों ने […]
15वें एशियाई खेल कतर के दोहा में एक से 15 दिसंबर 2006 के बीच आयोजित हुए. मध्य पूर्व क्षेत्र से दोहा दूसरा शहर बना, जिसने एशियाड का आयोजन किया था. उससे पहले 1974 में तेहरान इन खेलों का आयोजन कर चुका था. 29 खेलों की 46 स्पर्धाएं आयोजित हुईं. परिषद के सभी 45 देशों ने इन खेलों में हिस्सा लिया.
खेलों के दौरान ही दक्षिण कोरियाई घुड़सवार किम ह्युंग चिल की मौत हो गयी और उसकी खेलों के दौरान काफी चर्चा रही थी.भारत के लिए भी यह गेम शानदार रहा. भारत ने कुल 53 मेडल जीते, इनमें शूटिंग के 14 मेडल शामिल थे. एशियन गेम्स में अब तक एथलीटों का जलवा था, लेकिन इस बार शूटरों ने शानदार खेल दिखाया और सबसे अधिक तीन गोल्ड जीते. सबसे शानदार प्रदर्शन किया जसपाल राणा ने.
राणा ने 25 मीटर स्टेंडर्स पिस्टल स्पर्धा और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.