सिनसिनाटी मास्टर्स : फेडरर ने गोजोविक को हराया, क्वितोवा ने सेरेना को बाहर किया

सिनसिनाटी : रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारी की शुरुआत एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले दौर में आसान जीत के साथ की. वर्ष 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे फेडरर ने जर्मनी के दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी पीटर गोजोविक को सीधे सेटों में 72 मिनट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 3:30 PM

सिनसिनाटी : रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारी की शुरुआत एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले दौर में आसान जीत के साथ की. वर्ष 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे फेडरर ने जर्मनी के दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी पीटर गोजोविक को सीधे सेटों में 72 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया.

पिछले हफ्ते 37 बरस के हुए 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर चोट के कारण पिछले दो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे. इस बीच आठवीं वरीय पेत्रा क्वितोवा ने अपने दूसरे दौर के मैच में सेरेना विलियम्स को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

आठवें वरीय ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को बीमार होने के कारण कोर्ट पर उतरे बिना ही मैच से हटना पड़ा. निक किर्गियोस ने मैच प्वाइंट बचाते हुए 39 ऐस की मदद से दूसरे दौर के मुकाबले में डेनिस कुडला को 6-7 (2/7), 7-5, 7-6 (11/9) से हराया. ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी अगले दौर में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से भिड़ेगा जिन्होंने डेनियल मेदवेदेव को 6-2, 6-3 से हराया.

Next Article

Exit mobile version