जानें, अभिवन बिंद्रा ने खुद को गुजरे जमाने का खिलाड़ी बताया

विजयनगर : खुद को ‘गुजरे जमाने’ का खिलाड़ी बताते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यहां कहा कि देश को उनकी सफलता के बारे में बात करने की जगह अगले चैंपियन को तलाशने पर ध्यान देना चाहिये. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतकर इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:17 PM

विजयनगर : खुद को ‘गुजरे जमाने’ का खिलाड़ी बताते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यहां कहा कि देश को उनकी सफलता के बारे में बात करने की जगह अगले चैंपियन को तलाशने पर ध्यान देना चाहिये.

बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था. जेएसडब्ल्यू के इन्सपायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (आईआईएस) के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, खेल में गुजरे समय का महत्व नहीं होता.

मैं गुजरे समय का खिलाड़ी हूं जो अगले ओलंपिक चैंपियन को ढूंढ रहा हूं. उन्होंने कहा, हमें अगले स्वर्ण पदक विजेता को ढूंढने पर काम करना चाहिए, यहां जो सुविधाएं है वे अगले उभरते चैंपियन की प्रतिभा को निखारने के लिये है.

Next Article

Exit mobile version