प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने पर बजरंग को दी बधाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें एशियाई खेलों में भारत के लिए यादगार पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, बजरंग पूनिया को कुश्ती के 65 किग्रा भारवर्ग में यादगार जीत दर्ज करने के लिए बधाई. यह जीत और भी खास है क्योंकि एशियाई खेलों […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें एशियाई खेलों में भारत के लिए यादगार पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को बधाई दी.
मोदी ने ट्वीट किया, बजरंग पूनिया को कुश्ती के 65 किग्रा भारवर्ग में यादगार जीत दर्ज करने के लिए बधाई. यह जीत और भी खास है क्योंकि एशियाई खेलों 2018 में यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को एशियाई खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई दी. अपूर्वी और रवि की मिश्रित टीम ने 10 मीटर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था.
Congratulations @BajrangPunia for the memorable victory in the 65 kg freestyle wrestling. This win is even more special because it is India's first Gold in the @asiangames2018. Best wishes for your future endeavours. #AsianGames2018
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2018
मोदी ने ट्वीट किया, हमारे प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने एशियाई खेलों 2018 में हमें पहला पदक दिलाया. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर राइफल निशानेबाजी की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. शाबाश!