11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संन्यास ले सकते हैं कजाकिस्तान के ओलिंपिक चैंपियन बालनदीन

जकार्ता : रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले कजाखस्तान के दिमित्री बालनदीन ने कहा है कि वह एशियाई खेलों के बाद संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. रियो में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतकर यह 23 वर्षीय तैराक राष्ट्रीय नायक बन गया था, लेकिन उन्होंने बुधवार को कहा कि खराब फाॅर्म […]

जकार्ता : रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले कजाखस्तान के दिमित्री बालनदीन ने कहा है कि वह एशियाई खेलों के बाद संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. रियो में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतकर यह 23 वर्षीय तैराक राष्ट्रीय नायक बन गया था, लेकिन उन्होंने बुधवार को कहा कि खराब फाॅर्म और चोटों से जूझने के कारण खुद को प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ लें

एशियन गेम्स में इंडिया को लगा झटका, दीपा कलात्मक टीम फाइनल्स से हटी

Asian Games : अंकिता रैना ने भारत के लिए एक और पदक पक्का किया

#INDvsENG : टीम इंडिया के साथ ऐसा करना चाहते थे बटलर

उन्होंने यहां 100 मीटर में दूसरे नंबर पर क्वालीफाई करने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद मैं अपना तैराकी करियर खत्म करने जा रहा हूं. तैराकी में मैंने जो चाहा, वह हासिल किया. मुझे अब तैराकी में नयी प्रेरणा नहीं मिल रही है.’

यह भी पढ़ लें

INDvsENG : टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी सफलता का राज

#AsianGames : भारत के रोवर्स भगवान सिंह और रोहित कुमार लाइटवेट डबल स्क्ल्स फाइनल में

बालनदीन ने कहा, ‘मेरे देश के लिए मैं नायक हूं. कई लोग मेरे चेहरे को पहचानते हैं और यह शानदार अनुभव है. लेकिन, मैं फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से जूझता रहा हूं. चोटिल होने के बाद तीन या चार सप्ताह तक मैं तरणताल में नहीं उतर पाया था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें