जकार्ता : देश की शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी को बड़े मंच पर एक बार फिर विफलता हाथ लगी. वह प्री-क्वार्टर फाइनल में चिएन यिंग लेई के खिलाफ शिकस्त के साथ एशियाई खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा से बाहर हो गयीं.
यह भी पढ़ लें
भारत की अंकिता को एशियाई खेलों में कांस्य पदक
Asian Games : खाड़े, नटराज नये राष्ट्रीय रिकाॅर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे
EXCLUSIVE : कैसे सुधरेगी झारखंड की सेहत! बिना डॉक्टर, बिना स्टाफ चल रहे हैं तीन मेडिकल कॉलेज
बाई मिलने के बाद दीपिका ने उत्तर कोरिया की ह्यांग जी री को 6-2 से हराया, लेकिन तीसरे सेट के अंत में बड़ी गलती के कारण उन्हें चीनी ताइपे की यिंग लेई के खिलाफ 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. इस शाॅट से पहले वह आगे चल रही थी, लेकिन इस शाॅट पर छह ही अंक जुटा सकी.
I'm disappointed with myself. I played with confidence but missed target.We wait for 4 yrs for an event&in a moment it’s gone.But this event is over, I'll prepare for next event: Indian archer Deepika Kumari on her performance in Recurve Women's Individual event. #AsianGames2018 pic.twitter.com/O06FcBRH6o
— ANI (@ANI) August 23, 2018
दीपिका विश्व कप चरण में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एशियाई खेलों में हिस्सा लेने आयी थी. रियो ओलिंपिक में भी दीपिका कोई करिश्मा करने में नाकाम रही थी और जल्दी बाहर हो गयी थी, जबकि खेलों के महाकुंभ में वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप में उतरी थी.
यह भी पढ़ लें
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पीवी सिंधु नंबर-1
FIFA में भ्रष्टाचार : अमेरिकी कोर्ट ने ब्राजील के इस शख्स को बताया फुटबॉल का कैंसर, जेल भेजा
#AsianGames : एक और बेटी ने रचा इतिहास, राही सरनोबत ने निशानेबाजी में स्वर्ण जीता
अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय रहे. उन्होंने कोरिया के योंग वोन पाक और कजाकिस्तान के डेनिस गेनकिन को 7-3 के समान अंतर से हराया. दीपिका ने किसी तरह के दबाव से इन्कार करते हुए कहा, ‘मैं नतीजे से काफी निराश हूं. शुरुआत अच्छी थी. मैंने कड़ा प्रयास किया, लेकिन तीसरे सेट में एक शाॅट काफी खराब था. इसके बाद मुझे 10 अंक जुटाने में परेशानी हुई.’
महिला व्यक्तिगत रिकर्व में भारतीय चुनौती समाप्त होगयी. प्रोमिला दायमारी को भी दूसरे दौर में मंगोलिया की उरानतुनगलाग बिशिंदी के खिलाफ 2-6 से हार झेलनी पड़ी. पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विश्वास ने पहले मैच में मंगोलिया के बाटा पुरेवसुरेन को 6-2 से हराया, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के इलफात अब्दुलिनसे 1-7 से हार गये.