एशियाड: बोपन्ना और शरण ने टेनिस पुरूष युगल में जीता गोल्ड, जानें कब किस जोड़ी ने जीता गोल्ड
पालेमबांग : शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एशियाई खेलों की पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया. बोपन्ना और शरण ने कजाखस्तान के अलेक्जेंदर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 52 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया. मैच में 20 मिनट के भीतर भारतीय टीम ने 4-1 से बढत बना […]
पालेमबांग : शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एशियाई खेलों की पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया. बोपन्ना और शरण ने कजाखस्तान के अलेक्जेंदर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 52 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया. मैच में 20 मिनट के भीतर भारतीय टीम ने 4-1 से बढत बना ली थी.
इसके बाद बढत 5-3 की हो गयी और बोपन्ना की सर्विस पर भारत ने पहला सेट जीता. कजाख खिलाड़ियों ने कई गलतियां की. दूसरी ओर बोपन्ना और शरण के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला. बोपन्ना ने बेसलाइन से शानदार खेल दिखाया और अच्छे विनर लगाये. दूसरे सेट में कजाख टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन सहज गलतियों पर काबू नहीं पा सके. उन्होंने पांचवें गेम में डबल फाल्ट भी किया जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
कजाख टीम के पास रफ्तार थी तो भारतीयों के पास अनुभव. एक समय स्कोर 3-3 था लेकिन बोपन्ना और शरण ने 5-3 की बढत बना ली. इसके बाद भारतीयों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सेट और मैच जीत लिया. मौजूदा खेलों में टेनिस में यह भारत का पहला स्वर्ण है. इससे पहले सोमदेव देववर्मन और सनम सिंह ने 2010 में ग्वांग्झू में पीला तमगा जीता था. महेश भूपति और लिएंडर पेस ने 2002 और 2006 खेलों में स्वर्ण अपने नाम किया था. पेस ने इस बार अपना पसंदीदा जोड़ीदार नहीं मिलने के कारण ऐन मौके पर खेलों से नाम वापिस ले लिया था. साकेत माइनेनी और सनम ने 2014 में रजत पदक जीता था.
कब किस जोड़ी ने जीता एशियाड में गोल्ड
1994 में गौरव नाटेकर और लिएंडर पेस
2002 में लिएंडर पेस और महेश भूपति
2006 में लिएंडर पेस और महेश भूपति
2010 में सोमदेव देववर्मन और सनम सिंह