एशियाड : मुक्केबाजी में अनुभवी मनोज जीते, Commonwealth Champion सोलंकी हारे

जकार्ता : अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार (69 किग्रा) ने आज यहां आसानी से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी (52 किग्रा) को पहले दौर की बाउट में हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत के एशियाई खेलों में मुक्केबाजी अभियान की शुरुआत मिश्रित नतीजेवाली रही. मनोज ने भूटान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 7:18 PM

जकार्ता : अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार (69 किग्रा) ने आज यहां आसानी से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी (52 किग्रा) को पहले दौर की बाउट में हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत के एशियाई खेलों में मुक्केबाजी अभियान की शुरुआत मिश्रित नतीजेवाली रही.

मनोज ने भूटान के संगे वांगड़ी पर 5-0 की जीत से अंतिम 16 में जगह बनायी और अब उनका सामना किर्गीस्तान के अब्दुराखमान अब्दुराखमानोव से होगा जिन्हें शुरुआती दौर में बाई मिली. इकतीस वर्ष के दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदकधारी को शुक्रवार की बाउट में जरा भी चुनौती नहीं मिली. मनोज को वांगड़ी के डिफेंस को पस्त करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने उसे पूरी बाउट में बैकफुट पर रखा. वहीं, सोलंकी को सर्वसम्मत फैसले में जापान के रयोमेई तनाका से हार का सामना करना पड़ा. जापानी मुक्केबाज हालांकि पावर-हिटर नहीं दिखे, लेकिन उनके पंच सटीक पड़े जिससे उन्हें सोलंकी के खराब डिफेंस का फायदा उठाने में मदद मिली.

यह जापानी मुक्केबाज पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहा था और उसने भारत के विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को विश्व चैम्पियनशिप में स्थान हासिल करने के लिये बाक्स आॅफ में हराया था. तब उसने 56 किग्रा बैंथमवेट वर्ग में भाग लिया था.

Next Article

Exit mobile version