Asian Games 2018: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, सात्विक और चिराग बाहर

जकार्ता : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने स्थानीय खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को सीधे गेम में हराकर 18वें एशियाई खेलों के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पहले दौर की तरह साइना के लिये यह आसान मुकाबला था. उसने दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी को 21 . 6, 21 . 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 1:56 PM

जकार्ता : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने स्थानीय खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को सीधे गेम में हराकर 18वें एशियाई खेलों के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पहले दौर की तरह साइना के लिये यह आसान मुकाबला था. उसने दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी को 21 . 6, 21 . 14 से मात दी.

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और मिन ह्यूक कांग ने 21 . 17, 19 . 21, 21 . 17 से मात दी. महिला एकल में साइना को सिर्फ दूसरे गेम में थोड़ी चुनौती मिली. उसने 8 . 5 से बढत बना ली लेकिन साइना ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया. साइना ने 19 . 14 से बढत बना ली.

फित्रियानी का अगला रिटर्न बेसलाइन के ऊपर रह गया जिससे साइना ने जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनायी. जीत के बाद उसने कहा ,‘‘ यह आसान जीत थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी आसान नहीं थी. उसने टीम चैम्पियनशिप में नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. दर्शक भी उसके साथ थे और हालात कठिन थे.”

उसने कहा ,‘‘यहां फुटबाल या क्रिकेट मैच जैसा माहौल था. आपको कइयों के खिलाफ खेलना होता है लेकिन दर्शक मेरे लिये भी तालियां बजाते हैं तो मैं खुश हूं. जब आप अंक गंवाने लगते हैं और दर्शक आपका साथ देते हैं तो काफी मदद मिलती है. वह दूसरे गेम में इसी स्थिति में थी और मुझे खुशी है कि कठिन हालात से निकलकर मैने जीत दर्ज की.” साइना ने कहा कि एशियाई खेलों जैसे बड़े टूर्नामेंटों में खेलने से अतिरिक्त दबाव बनता है और एकाग्रता बनाये रखना आसान नहीं होता.

Next Article

Exit mobile version