भारतीय रिकर्व तीरंदाज एशियाई खेलों से खाली हाथ लौटेंगे, झारखंड की दीपिका ने भी किया निराश

जकार्ता : भारत की पुरुष और महिला रिकर्व तीरंदाजी टीमों के क्वार्टरफाइनल में हारने के साथ ही 18वें एशियाई खेलों की इस प्रतिस्पर्धा में उनका सफर बिना पदक के खत्म हो गया. व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में निराशाजनक अभियान के बाद पुरुष और महिला टीमों पर भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 9:43 PM

जकार्ता : भारत की पुरुष और महिला रिकर्व तीरंदाजी टीमों के क्वार्टरफाइनल में हारने के साथ ही 18वें एशियाई खेलों की इस प्रतिस्पर्धा में उनका सफर बिना पदक के खत्म हो गया.

व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में निराशाजनक अभियान के बाद पुरुष और महिला टीमों पर भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने यहां भी खराब प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम शनिवार को चीनी ताइपे से 2-6 से हार गयी.

प्रोमिला दिमरी, अंकिता भक्त और दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को 0-2, 0-2, 2-0, 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने मंगोलिया को 5-3 से हराया था. पुरुषों की रिकर्व टीम को खिताब की दावेदार कोरिया ने 5-1 से हराया.

भारतीय टीम में जगदीश चौधरी, अतनु दास और विश्वास ने पहले सेट में कोरियाई टीम को कड़ी टक्कर दी और स्कोर 1-1 से बराबर रहा. कोरिया ने दूसरे और तीसरे सेट को 2-0, 2-0 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में टीम ने वियतनाम को 5-0 से हराया था.

Next Article

Exit mobile version