18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरजीत के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

जकार्ता : गुरजीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां एशियाई खेलों में गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने चौथे क्वार्टर में तीन गोल दागे और पूल बी में विजेता रहा जबकि दोनों टीमें 53वें मिनट तक […]

जकार्ता : गुरजीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां एशियाई खेलों में गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

भारत ने चौथे क्वार्टर में तीन गोल दागे और पूल बी में विजेता रहा जबकि दोनों टीमें 53वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर थी. नवनीत कौर ने 16वें मिनट में मैदानी गोल दागा लेकिन कोरिया की यूरिम ली (20वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दोनों टीमें बेसब्री से विजयी गोल की कोशिश में जुटी थीं.

गुरजीत ने 54वें और 55वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर से 3-1 से आगे कर दिया. इसके बाद वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में मैदानी गोल से इसे 4-1 कर दिया. दुनिया की नौंवे नंबर की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर था, उसकी खिलाड़ियों ने ज्यादातर समय मैच पर दबदबा बनाये रखा. वहीं 10वीं रैंकिंग पर काबिज कोरिया ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया और वह जवाबी हमलों पर ज्यादा निर्भर रही.

इस जीत से भारत ने अंतिम चार राउंड में अपना स्थान पक्का किया. टीम ने तीन मैचों में तीसरी जीत हासिल की. भारत पूल बी में नौ अंक से पहले स्थान पर रहा. उसके बाद दक्षिण कोरिया (छह अंक) और थाईलैंड (तीन अंक) रहे. भारत अब पूल का समापन 27 अगस्त को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा. भारत की पुरुष टीम कल पूल ए में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें