लक्ष्मणन 10,000 मीटर में तीसरे स्थान पर रहने के बाद डिस्क्वालीफाई

जकार्ता : लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अजीब हालात में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. लक्ष्मणन ने दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 10:35 PM

जकार्ता : लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अजीब हालात में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.

लक्ष्मणन ने दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों के तहत डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. उन्होंने 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय लिया था. लेकिन वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि उनका बायां पैर ट्रैक के मोड़ पर अपनी लेन से बाहर और सबसे अंदरूनी लेन के बायीं ओर गया.

भारत ने बाद में लक्ष्मणन को डिस्क्वालीफाई करने के फैसले के खिलाफ अपील की लेकिन ज्यूरी ने इसे खारिज कर दिया. भारतीय टीम के एक अधिकारी ने बताया, हमने विरोध दर्ज कराया, लक्ष्मणन को डिस्क्वालीफाई करने के फैसले को पलटने की मांग की लेकिन ज्यूरी ने अपील खारिज कर दी.

Next Article

Exit mobile version