इस लड़की ने तोड़ दिया उड़न परी पीटी ऊषा का रिकॉर्ड

जकार्ता : भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने यहां 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीता, जो देश का इन खेलों में 20 साल में पहला पदक है. सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने 11 .32 सेकेंड का समय लिया, जो 11 .29 सेकेंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:44 AM
जकार्ता : भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने यहां 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीता, जो देश का इन खेलों में 20 साल में पहला पदक है. सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने 11 .32 सेकेंड का समय लिया, जो 11 .29 सेकेंड के उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड से मामूली रूप से कम है.
बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने करीबी मुकाबले में 11 .30 सेकेंड के समय के साथ सोने का तमगा जीता, जबकि चीन की वेई योंगली ने 11 .33 सेकेंड के समय से कांस्य पदक हासिल किया. ओड़िशा की 22 साल की दुती अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हैं. आइएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन उन्हें खेल पंचाट में अपील दायर की और इस मामले में जीत दर्ज करते हुए वापसी की.
इस स्वर्ष में 1986 में पीटी ऊषा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. दुती 32 वर्ष बाद भारत को रजत पदक दिलाया. उन्होंने पीटी ऊषा के 11.67 सेकेड से बेहतर प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version