10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुराश में भारत की पिंकी ने रजत, तो मालाप्रभा ने कांस्य पदक जीता

जकार्ता : भारत की पिंकी बलहारा ने मंगलवार को यहां 18वें एशियाई खेलों की कुराश प्रतियोगिता में महिलाओं के 52 किग्रा में रजत और मालाप्रभा यलप्पा जाधव ने कांस्य पदक जीता. भारत की 19 साल की पिंकी फाइनल में स्वर्ण पदक की दावेदार उजबेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोवा से 0-10 से हार गयी और उन्हें रजत […]

जकार्ता : भारत की पिंकी बलहारा ने मंगलवार को यहां 18वें एशियाई खेलों की कुराश प्रतियोगिता में महिलाओं के 52 किग्रा में रजत और मालाप्रभा यलप्पा जाधव ने कांस्य पदक जीता.

भारत की 19 साल की पिंकी फाइनल में स्वर्ण पदक की दावेदार उजबेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोवा से 0-10 से हार गयी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पिंकी ने इससे पहले चीनी ताइपै की त्सोयू चिएवेन को अंतिम 16 के दौर में 5-0 और क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका कि सुसांति टेर्रे कुसुमावार्दानी को 3-0 से हराया था.

इसे भी पढ़ें…

मनजीत सिंह ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण और जिनसन जानसन ने रजत पदक जीता

उन्होंने सेमी फाइनल में उजबेकिस्जान के अब्दुमाजिदोवा ओयसुलुव को 1-0 से पटखनी दी थी. इससे पहले दिन में यलप्पा सेमीफाइनल मुकाबले में सुल्यामानोवा से 10-0 से हार गयी थी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था.

कुराश कुश्ती का एक प्रकार है जिसमें खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी पर पकड़ने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करता है और उसे नीचे गिराने की कोशिश करता है. इस खेल को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें…

दुती चंद 200 मीटर के फाइनल में, हिमा डिसक्वालीफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें