तीरंदाज मुस्कान को 75 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी मप्र सरकार
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जकार्ता एशियाई खेलों में महिला कम्पाउंड तीरंदाजी में रजत पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य राज्य तीरंदाज अकादमी की जबलपुर निवासी मुस्कान किरार को 75 लाख रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की है. चौहान ने मुस्कान को बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के खेल जगत […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जकार्ता एशियाई खेलों में महिला कम्पाउंड तीरंदाजी में रजत पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य राज्य तीरंदाज अकादमी की जबलपुर निवासी मुस्कान किरार को 75 लाख रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की है.
चौहान ने मुस्कान को बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के खेल जगत का गौरव बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्कान किरार जैसे खिलाड़ियों के खेल कौशल से मध्यप्रदेश अब राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी अपनी पहचान बना पाने में सफल हो रहा है.
गौरतलब हो कि एशियाड में मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की भारतीय टीम करीबी मुकाबले में कोरियाई टीम से 228-231 से हार गयी. फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.