दुती चंद ने 200 मीटर दौड़ में भी जीता रजत, एशियाड में दूसरा मेडल
जकार्ता : दुती चंद ने बुधवार को यहां महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीतकर पीटी ऊषा जैसी एथलीटों की श्रेणी में अपना नाम लिखवाया. जिन्होंने एशियाई खेलों में एक से अधिक पदक जीते है. इससे पहले 100 मीटर में भी रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर में 23.20 सेकेंड […]
जकार्ता : दुती चंद ने बुधवार को यहां महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीतकर पीटी ऊषा जैसी एथलीटों की श्रेणी में अपना नाम लिखवाया. जिन्होंने एशियाई खेलों में एक से अधिक पदक जीते है.
इससे पहले 100 मीटर में भी रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर में 23.20 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. बहरीन की एडिडियोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
इसे भी पढ़ें…
शरत-मनिका ने मिश्रित युगल में भारत को दिलाया कांस्य, सेफा में चीन से हारे
चीन की वेई योंगली (23.27 सेकेंड) में कांस्य पदक जीता. ओड़िशा की इस 22 वर्षीय फर्राटा धाविका को आईएएएफ की हाइपरड्रोजेनिज्म नीति के कारण 2014-15 में खेलने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण वह 2014 राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पायी.
उन्होंने खेल पंचाट में यह मामला उठाया और आखिर में उनके पक्ष में फैसला आया. दिग्गज ऊषा ने 1986 सोल एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते थे. ज्योर्तिमय सिकदर ने भी 1998 बैकाक खेलों में दो पदक हासिल किये थे. सुनीता रानी भी 2002 में बुसान एशियाई खेलों से दो पदक लेकर लौटी थी.
इसे भी पढ़ें…