Loading election data...

VIDEO यूएस ओपन : एलाइज कार्नेट ने कोर्ट पर बदला शर्ट, तो हंगामा

न्यूयार्क : एलाइज कार्नेट का गर्मी की वजह से यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था. बहुत तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 11:51 AM

न्यूयार्क : एलाइज कार्नेट का गर्मी की वजह से यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था. बहुत तेज गर्मी के कारण दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे ही ब्रेक के दौरान कार्नेट ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी थी, वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंची लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन लिया.

कार्नेट को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके पुरूष मित्र ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया. ऐसी स्थिति में कार्नेट ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी शर्ट निकाली और फिर उसे सीधे पहन लिया. चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कार्नेट को चेतावनी दी. फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6 6-3 6-2 से हार गयी थी. कार्नेट ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘निश्चत तौर पर जब मैंने तेजी से शर्ट बदली और उन्होंने मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी दी तो मैं हैरान थी. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने उन्हें बताया कि यह बहुत अजीब है.’ यूएसटीए भी कार्नेट से सहमत लगता है. यूएस ओपन के आयोजक यूएसटीए ने बयान में कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी नीति को स्पष्ट किया है कि आगे ऐसा नहीं होगा. सौभाग्य से उसे केवल चेतावनी दी गयी तथा किसी तरह की सजा या जुर्माना नहीं लगाया गया.’

रस्क के फैसले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. इनमें तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मर्रे की मां जूडी भी शामिल हैं. यूएस ओपन में दो बार की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका ने भी चेयर अंपायर के फैसले की आलोचना की. अजारेंका ने कहा, ‘‘अगर मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हूं तो उन्हें ब्लीप बजाकर काट दिया जाएगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद था. उसने (कार्नेट ने) कुछ भी गलत नहीं किया. यह किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं था. उसने शर्ट गलत पहन ली थी और इसलिए उसे बदला. मुझे नहीं लगता कि इस पर बहस होनी चाहिए थी. मुझे खुशी है कि उन्होंने माफी मांग ली है और उम्मीद है आगे ऐसा नहीं होगा.’

महिलाएं पेशेवर टेनिस मैचों के दौरान कोर्ट पर बमुश्किल ही कपड़े बदलती हैं जबकि पुरूष हर समय अपनी शर्ट बदलते रहते हैं. मंगलवार को ही 13 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच गर्मी से राहत पाने के लिये चेंजओवर के समय शर्ट निकालकर बैठे रहे. महिला टेनिस टूर डब्ल्यूटीए ने भी अंपायर की चेतावनी को ‘अनुचित’ करार दिया। उसने कहा कि कार्नेट ने जो कुछ किया उससे उसे रोकने के लिए कोई नियम नहीं है. डब्ल्यूटीए ने कहा, ‘‘एलाइज ने कुछ भी गलत नहीं किया.’

Next Article

Exit mobile version