हेप्टाथलन क्वीन स्वपना बर्मन को बंगाल सरकार देगी सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की स्‍वप्‍ना बर्मन के एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वपना बर्मन की मां के साथ फोन पर बात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 2:22 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की स्‍वप्‍ना बर्मन के एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वपना बर्मन की मां के साथ फोन पर बात की.

दूसरी ओर, उत्तर विकास मामलों के मंत्री गौतम देव जलपाईगुड़ी स्थित स्वपना के आवास पर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और उन्हें मुख्यंमत्री व राज्य सरकार की ओर से बधाई दी. उल्लेखनीय है कि स्वपना ने बुधवार को हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक पदक जीत कर इतिहास रचा था.

मुख्यमंत्री ने जीत के साथ ही उन्हें बधाई दी थी. बर्मन से पहले बंगाल की सोमा विश्वास तथा कर्नाटक की जेजे शोभा और प्रमिला अयप्पा ही एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में पदक जीत पायी थीं. सोमा और शोभा बुसान एशियाई खेल (2002) और दोहा एशियाई खेल (2006) में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थीं, जबकि प्रमिला ने ग्वांग्झू (2010) में कांस्य पदक जीता था.

Next Article

Exit mobile version