भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद को गुरुवार को अतिरिक्त डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की. दुती को पदक जीतने के तुरंत बाद बधाई देने वाले मुख्यमंत्री ने इससे पहले 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक पर भी इस धाविका को डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
इसके अलावा पटनायक ने घोषणा की कि अगले साल ओलंपिक तक इस 22 साल की खिलाड़ी की तैयारी का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. दो खेल संस्थाएं ओड़िशा एथलेटिक्स संघ (ओएए) और ओड़िशा ओलंपिक संघ (ओओए) पहले ही दुती चंद को उनकी उपलब्धि के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा कर चुकी हैं.
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik announces additional cash reward of Rs 1.5 crore for sprinter Dutee Chand for winning a silver medal in women's 200m at #AsianGames2018. He had already declared a cash reward of Rs 1.5 cr after she won a silver in women's 100m race.(File pics) pic.twitter.com/AxhFwc4oAP
— ANI (@ANI) August 30, 2018
ओएए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने कहा कि जाजपुर जिले की दुती ने एक ही एशियाई खेलों में दो पदक जीतकर ओड़िशा के लिए इतिहास रचा है. दुती को 2014 में एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) ने अपनी हाइपरएंड्रोगेनिज्म नीति के तहत निलंबित कर दिया था लेकिन यह भारतीय धाविका खेल पंचाट मामला जीतने में सफल रही थी.