एशियाड हॉकी में गोल्‍ड की दौड़ से भारत बाहर, कांस्‍य के लिए पाकिस्‍तान से भिड़ेगा

जकार्ता : गत चैम्पियन भारत निचली रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम से पेनल्टी शूट आउट में 6-7 से हारकर एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गया. वहीं अब कांस्‍य पदक के लिए अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से भारत की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें कांस्‍य के लिए 1 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 6:20 PM

जकार्ता : गत चैम्पियन भारत निचली रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम से पेनल्टी शूट आउट में 6-7 से हारकर एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गया. वहीं अब कांस्‍य पदक के लिए अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से भारत की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें कांस्‍य के लिए 1 सितंबर को आमने-सामने होंगी. पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में जापान ने 1-0 से हराया.

मुकाबला शूट आफ और फिर सडन डैथ तक खिंचा जब नियमित 60 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी थी. पूल चरण में 76 गोल कर चुकी भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी. भारतीय डिफेंडरों का प्रदर्शन लचर रहा और उन्होंने कई गलतियां की जिससे मलेशिया को बार-बार मैच में वापसी का मौका मिला.

भारत को छह पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से सिर्फ दो पर हरमनप्रीत सिंह (33वां मिनट) और वरूण कुमार (40वां) गोल कर सके. मलेशिया के लिये फैजल सारी (24वां) और मोहम्मद रजी रहीम (59वां) ने गोल दागे.

भारत ने शूटआफ में कई मौके गंवाये. सिर्फ हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह ही गोल कर सके. कप्तान पी आर श्रीजेश ने तीन गोल बचाये जिससे मैच सडन डैथ तक खिंचा. सडन डैथ में मलेशियाई टीम बेहतर रही. एस वी सुनील पांचवें प्रयास में चूके और मलेशिया फाइनल में पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version