Asiad Gold विनर स्वप्ना बर्मन के पैरों में हैं 12 उंगलियां, उनके लिए स्पेशल जूते बनायेगी Nike
चेन्नई : एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन को जल्द ही उनके पांवों के अनुकूल जूते मिल सकते हैं क्योंकि चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) इस संबंध में जूतों की कंपनी नाइकी से बात कर रही है. स्वप्ना के पांवों में जन्म से ही छह उंगलियां हैं और आम जूतों से […]
चेन्नई : एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन को जल्द ही उनके पांवों के अनुकूल जूते मिल सकते हैं क्योंकि चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) इस संबंध में जूतों की कंपनी नाइकी से बात कर रही है.
स्वप्ना के पांवों में जन्म से ही छह उंगलियां हैं और आम जूतों से उन्हें काफी परेशानी होती है. उनकी स्थिति को देखते हुए आईसीएफ महाप्रबंधक एस मनी ने अपने खेल विभाग को तुरंत ही उनके पांवों के अनुकूल जूतों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये और यह साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि वे जल्द से जल्द इस खिलाड़ी तक पहुंच जाएं. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद आईसीएफ खेल विभाग के अधिकारियों ने नाइकी से संपर्क किया.