Asiad 2018 : फाइनल मुकाबले में जापान ने भारतीय महिला हाॅकी टीम का सपना तोड़ा
जकार्ता : भारतीय महिला हाॅकी टीम का एशियाई खेलों में 36साल बाद स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा ही रह गया और उन्हें शुक्रवार को यहां फाइनल में जापान से 1-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय हाॅकी के लिए यह एक और करारा झटका था, क्योंकि पुरुष टीम सेमीफाइनल में पेनल्टी […]
जकार्ता : भारतीय महिला हाॅकी टीम का एशियाई खेलों में 36साल बाद स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा ही रह गया और उन्हें शुक्रवार को यहां फाइनल में जापान से 1-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय हाॅकी के लिए यह एक और करारा झटका था, क्योंकि पुरुष टीम सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट के जरिये मलेशिया से हार गयी थी.
भारतीय महिला टीम खिताब की प्रबल दावेदार थी क्योंकि वह विश्व रैंकिंग में जापान से पांच पायदान ऊपर थी. लेकिन, जापान की खिलाड़ियों ने भारत को कड़ी टक्कर देते हुए 11वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली जब मिनामी शिमिजु ने टीम के पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया. भारत ने हालांकि हार नहीं मानी और बराबरी के लिए पुरजोर प्रयास जारी रखा. इसका फल उन्हें 25वें मिनट में मिला जब नेहा गोयल ने नवनीत कौर के रिवर्स हिट पास को डिफ्लेक्ट कर गोल दागा. इससे पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गयीं.
जापान की खिलाड़ियों ने छोर बदलने के बाद फिर से 44वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली. कप्तान मातोमी कवामुरा ने पेनल्टी कार्नर पर गोल किया. अंतिम क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने बराबरी हासिल करने के कई जतन किये, लेकिन जापान ने अच्छा बचाव करते हुए मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.