Loading election data...

मधुमिता का रांची पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत, एशियाड तीरंदाजी में भारत को दिलाया रजत

रांची : जकार्ता एशियाई खेलों में कंपाउंड टीम तीरंदाजी में रजत पदक जीतने वाली झारखंड की बेटी मधुमिता का रांची पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया. मधुमिता के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले बड़ी संख्‍या में समर्थक वहां मौजूद थे. मधुमिता जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली लोगों ने उन्‍हें फूल माला पहनाया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 5:26 PM

रांची : जकार्ता एशियाई खेलों में कंपाउंड टीम तीरंदाजी में रजत पदक जीतने वाली झारखंड की बेटी मधुमिता का रांची पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया.

मधुमिता के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले बड़ी संख्‍या में समर्थक वहां मौजूद थे. मधुमिता जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली लोगों ने उन्‍हें फूल माला पहनाया और खुली जीप में बैठाकर जश्‍न मनाया गया. उस दौरान वहीं संख्‍या में समर्थक मौजूद थे.

गौरतलब हो भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम 18वें एशियाई खेलों के फाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गयी जिससे टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की भारतीय टीम करीबी मुकाबले में कोरियाई टीम से 228-231 से हार गयी.

इसे भी पढ़ें…

प्रभात खबर की अपील, सिल्वर जीत कर रांची लौट रही मधुमिता का दिल खोल कर स्वागत कीजिए

भारतीय टीम पहले सेट में 59-57 से आगे चल रही थी लेकिन कोरिया ने दूसरे सेट को 58-56 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में दोनों टीमें 58-58 की बराबरी पर रही. तीन सेट के बाद दोनों टीमें बराबरी पर थी लेकिन अंतिम सेट में भारतीय निशानेबाज दबाव में आ गये जिसका फायदा कोरिया को मिला और उन्होंने सेट 58-55 से जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. भारतीय पुरुष टीम भी तीरंदाजी कम्पाउंड के फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेगी.

* मधुमिता को 10 लाख रुपये देगी झारखंड सरकार

जकार्ता एशियाई खेलों में कंपाउंड टीम तीरंदाजी में रजत पदक जीतने पर झारखंड की रहने वाली मधुमिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा था, झारखण्ड की बेटी मधुमिता को हार्दिक बधाई. एशियाई खेल 2018 में तीरंदाजी की महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर आपने राज्य के युवाओं के लिए मिसाल पेश की है. आपकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.

दास ने कहा कि दुनिया भर में भारत का, तिरंगे का गौरव बढ़ाने के लिए झारखण्ड सरकार राज्य की बेटी मधुमिता को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. उन्होंने कहा, आप झारखण्ड की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं हैं. खूब मेहनत करें, राज्य का, देश का नाम रोशन करें.

Next Article

Exit mobile version