भारतीय महिला हॉकी टीम की 4 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का ईनाम देगी ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 18वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला हाकी टीम में शामिल राज्य के चार खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने रजत पदक जीतने पर महिला टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 10:43 PM

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 18वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला हाकी टीम में शामिल राज्य के चार खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने रजत पदक जीतने पर महिला टीम को बधाई देते हुए राज्य के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में 20 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम में राज्य की चार खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो, निलिमा मिंज और दीप ग्रेस थी. भारतीय टीम का इन खेलों में 36 साल के बाद स्वर्ण पदक जीतने का सपना फाइनल में जापान से 1-2 से हार कर टूट गया था.

Next Article

Exit mobile version