ISSF : भारत के जूनियर निशानेबाजों को दो स्वर्ण, फाइनल में पहुंचने से चूके सीनियर खिलाड़ी

चांगवन (दक्षिण कोरिया) : भारत ने 52वीं आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदकों के साथ रविवार को यहां अपने अभियान को शुरू किया लेकिन सीनियर टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे. इस टूर्नामेंट का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 2:56 PM

चांगवन (दक्षिण कोरिया) : भारत ने 52वीं आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदकों के साथ रविवार को यहां अपने अभियान को शुरू किया लेकिन सीनियर टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे. इस टूर्नामेंट का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां से 2020 में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 60 कोटा स्थान हासिल किये जा सकते हैं.

अर्जुन सिंह चीमा ने व्यक्तिगत जूनियर पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता. उनके प्रदर्शन से भारत को टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक मिला. स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में अर्जुन के अलावा गौरव राणा और अनमोल जैन शामिल थे. गौरव ने व्यक्तिगत स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. अर्जुन ने 559 के स्कोर के साथ कोरियाई वूजोंग किम को पछाड़ा. किम ने 554 का स्कोर किया और रजत पदक विजेता बने.

गौरव ने 551 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया. अर्जुन, गौरव और अनमोल की भारतीय टीम ने कुल 1659 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कोरिया ने 1640 अंक के साथ रजत और चीन ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया. सीनियर खिलाड़ियों में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की मिश्रित जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में 835.6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही. शीर्ष पांच पर रहने वाली जोड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

अपूर्वी और रवि की जोड़ी 0.4 अंक से क्वालीफाई करने से चूक गयी. इस स्पर्धा में दीपक कुमार और मेहुली घोष की दूसरी भारतीय जोड़ी 25वें स्थान पर रही. शहजर रिजवी और हीना सिद्धू की भारतीय जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में 768 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में 10वें स्थान पर रही. फाइनल में पांचवें स्थान के पहुंचने वाली स्पेन की जोड़ी के 771 अंक थे. इस स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और मनु भाकर की जोड़ी भी अपना प्रभाव जोड़ने में नाकाम रही और 767 अंक के साथ 12वें स्थान पर रही.

Next Article

Exit mobile version