हॉकी विश्व कप: लगातार तीसरी हार से बचने उतरेगा भारत
हेग: लगातार दो हार से पस्त भारतीय हॉकी टीम का सामना विश्व कप के अगले लीग मैच में गुरुवार को स्पेन से होगा. स्पेन के तेज तर्रार स्ट्राइकर किसी भी डिफेंस को नेस्तनाबूद करने में माहिर हैं. बेल्जियम और इंगलैंड के खिलाफ आखिरी मिनटों में गोल गंवाकर पराजय झेलने वाली भारतीय टीम को स्पेन के […]
हेग: लगातार दो हार से पस्त भारतीय हॉकी टीम का सामना विश्व कप के अगले लीग मैच में गुरुवार को स्पेन से होगा. स्पेन के तेज तर्रार स्ट्राइकर किसी भी डिफेंस को नेस्तनाबूद करने में माहिर हैं.
बेल्जियम और इंगलैंड के खिलाफ आखिरी मिनटों में गोल गंवाकर पराजय झेलने वाली भारतीय टीम को स्पेन के खिलाफ अपना डिफेंस बेहतर करना होगा. पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2013 विश्व लीग सेमीफाइनल्स में हुआ था जिसमें स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज करके पांचवां स्थान हासिल किया था.
पिछले दो साल से वित्तीय अड़चनों के कारण स्पेनिश हॉकी टीम बडे़ टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले सकी है लेकिन उसकी लय नहीं बिगड़ी है. सैंटी फ्रेक्सिया और एडुअर्ड तुबाउ जैसे खिलाड़ी भारत के कमजोर डिफेंस का फायदा उठा सकते हैं. भारतीय टीम के तकनीकी निदेशक रोलैंट ओल्टमेंस का मानना है भारतीय खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ करना होगा.