सबवे हडताल से ब्राजील की विश्व कप तैयारियां बाधित

साओ पाउलो : साओ पाउलो सबवे कर्मचारियों की बेमियादी हडताल से ब्राजील की विश्व कप की तैयारियों को करारा झटका लगा है जबकि उसे विलंब और बढ़ती लागत को लेकर हो रही आलोचना पर बार बार अपना दबाव करना पड रहा है. साओ पाउलो मेट्रो विश्व कप उद्घाटन समारोह और 12 जून को पहले मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 1:18 PM

साओ पाउलो : साओ पाउलो सबवे कर्मचारियों की बेमियादी हडताल से ब्राजील की विश्व कप की तैयारियों को करारा झटका लगा है जबकि उसे विलंब और बढ़ती लागत को लेकर हो रही आलोचना पर बार बार अपना दबाव करना पड रहा है.

साओ पाउलो मेट्रो विश्व कप उद्घाटन समारोह और 12 जून को पहले मैच के मेजबान स्टेडियम तक जाने का एकमात्र परिवहन लिंक है. इस हडताल से आयोजकों की परेशानियां बढ सकती है. कर्मचारियों ने गुरुवार की रात से हडताल पर जाने का फैसला किया है. उन्होंने वेतन में 8.7 प्रतिशत बढ़ोतरी की पेशकश को ठुकराते हुए 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की है.

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अल्तिनो मेलो डोस प्राजेरेस ने कहा, उनके पास विश्व कप की मेजबानी के लिये पैसा है तो सार्वजनिक परिवहन के लिये क्यो नहीं. इस हडताल से 45 लाख यात्री रोजाना प्रभावित होंगे. विश्व कप से पहले ब्राजील में हडताल और प्रदर्शन के सिलसिले की यह ताजा कडी है.

Next Article

Exit mobile version