हेग, नीदरलैंड: विश्व कप हॉकी में गुरुवार को भारत ने गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन से स्पेन के साथ एक-एक से ड्रा खेलकर पहला अंक जुटा लिया है. भारतीय गोलकीपर श्रीजेश चट्टान की तरह अडे रहे और स्पेन के स्ट्राइकरों के कई हमलों से रक्षा की.
रुपिंदर पाल सिंह के 28वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक के माध्यम से पहली बार इस विश्वकप में भारत को एक अंक हासिल हुआ.हाफ टाइम से सिर्फ एक मिनट पहले स्पेन के लिए रॉक ओलिविया ने गोल कर स्कोर बराबर किया. स्पेन ने पहला पेनल्टी कॉर्नर सातवें मिनट में दागा लेकिन सेरगी इनरिक के ड्रैग फ्लिक को भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने रोक लिया.
17वें मिनट में एक बार फिर से सल्वाडोर पियरा बॉल लेकर गोलपोस्ट के सामने आ गए लेकिन श्रीजेश ने पैड से उसे रोक लिया. श्रीजेश ने स्पेन के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को भी रोका.
दूसरे हाफ में भारतीय खिलाडी काफी दबाव में रहे और श्रीजेश ने तीन शॉट रोके जिसमें एक पेनल्टी कॉर्नर भी शामिल था. भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 52वें मिनट में हासिल हुआ लेकिन इसे गोल में परिवर्तित नहीं किया जा सका और स्पेन की रक्षा पंक्ति पर कोई दबाव नहीं बन सका. गुरुवार को ही हुए अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 3-1 से हराया जबकि इंग्लैंड ने मलेशिया को 2-0 से परास्त किया.